fbpx

तो इसलिए Health coaching के लिए branding जरुरी है? 5 Reasons

🗨 1 comment

आज की online दुनिया में हम बहुत सारी branding ads देखते हैं|  बहुत सारी brands के साथ में interact करते हैं तो फिर किस तरीके से आप भी अपना health, fitness, या wellness का बिजनेस बड़ा कर सकते हैं?  आज competition इतना अधिक है की एक नए बिजनेस को पैर जमाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है|  अगर किसी तरीके से आप अपने बिजनेस को भीड़ से अलग कर पाए – किसी तरीके से कम पैसों में एक better brand तैयार कर पाए तो क्या बात|

शायद आपके पास करोड़ों रुपए खर्च करके एक brand को खड़ा करने का बजट न हो… और एक  प्रोफेशनल डिजाइनर या  मार्केटिंग टीम को hire करके कोई स्टार्ट-up बनाने का भी बजट नहीं हो (जिनका बजट ही लाखों में होता है)| लेकिन आपका  सपना हो अपने हेल्थ बिजनेस  को ऑनलाइन लेकर आए ताकि जल्दी से जल्दी आपका बिजनेस बड़े|  ज्यादा लोगों तक पहुंचे और लोगों की लाइफ बदल दें – बिमारियों से उनकी जिंदगी बचा लें – तो ये सब कैसे होगा?

अगर आपके सामने ये business challenges है तो आपको brand बनाने की जरूरत है. Brand बनाने से क्या फायदा है – आइये देखते है :

आप भीड़ से अलग होते है

अगर आपका बिजनेस, आपका प्रोडक्ट client को याद ही नहीं रहेगा तो वो कैसे खरीदेगा ? मार्केटिंग की सारी जद्दोजहद ग्राहक के दिमाग में उसके दिल में अपनी जगह बनाने की है ताकि उसको जब भी जरूरत हो आपके पास आए तो सबसे पहले | तो आपको अपना बिजनेस एक brand बनानी है जिससे कि आप दूर से चमके जैसे सोना दूर से चमकता है वैसे ही आपका बिजनेस हो.

Branding – Potential client का भरोसा जीतती है

 हर चमकती चीज सोना नहीं होती और फिटनेस के field की सच्चाई ग्राहक बखूबी जानते हैं क्योंकि उन्होंने पहले बहुत सारे प्रोडक्ट ट्राई किए होते हैं – बहुत सारी बुक्स पढ़ी होती है – बहुत सारी pills खाई होती है जो उनको कोई results नहीं देती | 

Exercise, gym memberships, diet plans, juice sab सब try किया होता हैं जो उनको रिजल्ट नहीं देते हैं ब्रांडिंग का मकसद यह है कि आपको उनका भरोसा जीतना है आपको लीडरशिप प्राप्त करनी है ताकि आप एक Thought Leader बन जाए|

जैसे अगर कोई भारत में कोई पूछे की best न्यूट्रीशनिस्ट या डायटिशियन कौन है तो काफी लोग बोलेंगे रुजुता दिवेकर तो इसी तरीके से आपको एक leadership लेनी है | थोड़ा इसमें टाइम लगता है और इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग, copywriting, सोशल मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका है बड़ी branding बनाने में | 

Branding से नए ग्राहक जोड़ने में बहुत ज्यादा मदद मिलती है 

 हर बिजनेस को sales चाहिए| Sales सारी समस्या को हल कर देती है| अगर आपको बड़ा बिजनेस बनाना है तो रोज कोशिश करनी है कि नए क्लाइंट आपकी बिजनेस से जुड़े | उसके लिए आपको up-to-date वेबसाइट, सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग के चैनल बनाने होंगे ताकि जो भी क्लाइंट आपके चैनल के माध्यम से आप से जुड़े उनका भरोसा आप पर बढ़े और वह आपके प्रोडक्ट्स को खरीदें — एक brand होने का फायदा यह होता है| 

बढ़िया ब्रांड आपको एक लीडर बनाती है

 किसी भी फील्ड में बहुत सारे बिजनेसेस होते हैं और आपकी फील्ड में भी बहुत सारे प्रोडक्ट और हेल्थ को चीज है जब आप एक थॉट लीडर की तरह उभारते हैं| जब आप एक एक्सपोर्ट की तरह लोगों की नजर में आते हैं तो आपकी ब्रांडिंग खुद-ब-खुद बढ़ती है आपकी मार्केट में साख बढ़ती है आपकी value बढ़ती है आपको collabs के लिए इनवाइट किया जाता है आप अगर book लिखते हैं तो आप Author बन जाते हैं

और आपको कोई “एक और nutritionist” या  “एक और trainer” या “एक और dietician ” नहीं बोलता – आप एक लीडर बन जाते हैं field के|

यहाँ पर इम्पोर्टेन्ट ये बात है की आपकी शुरू में एक छोटी केटेगरी से शुरुवात करना है – सीधे “हेल्थ कोच” नहीं बनना | एक छोटी niche select  करनी है – इसके बारे में इस workshop  में बात करूँगा 

branding for health businesses is critical

Clients को ब्रांड पसंद है

बहुत सारे कस्टमर्स को ब्रांडेड क्लॉथस पसंद होते हैं हो सकता है आपको भी ब्रांडेड चीजें अच्छी लगती हो इसका कारण सीधा सा है की ब्रांड्स की identity  होती है उनकी एक अलग पर्सनैलिटी होती है अगर कोई एप्पल की प्रोडक्ट यूज करता है तो आप समझ सकते हैं कि उसकी personality  थोड़ी अलग है और वह अलग ढंग से सोचता है तो हर इंसान को ब्रांडेड चीजें पसंद होती हैं क्योंकि वह उसको एक नई identity देती है|

इसीलिए जब आप एक बड़ी ब्रांड बनाते हैं और जब आपके कस्टमर आपसे वह प्रोडक्ट खरीदते हैं तो वह एक identity बना रहे हैं कस्टमर्स को खरीदना पसंद है लेकिन क्या खरीदना है एक बढ़िया ब्रांड उनको वो कारण देती है तो आप हर तरीके के प्रोडक्ट बनाइए जिसमें कुछ कम लागत वाले भी हो और कुछ प्रीमियम प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं

ये content बना  सकते हैं brand बनाने के लिए 

आज की डेट में डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप अपना बिजनेस बड़ा कर सकते हैं और अपनी brand को बड़ा बनाने के लिए आप कुछ कंटेंट अपने ग्राहकों के लिए बना सकते हैं ताकि लोग उसे पढ़ें और आप से जुड़े|  तो नीचे कुछ ideas दे रहा हूं उनके ऊपर आप थोड़ा काम कर सकते हैं

हेल्थ वैलनेस एंड फिटनेस Articles & blogs 

बहुत लोग आर्टिकल्स पढ़ना पसंद करते हैं खासकर वह लोग जो किसी समस्या से या symptoms से जूझ रहे हैं तो आप कुछ ऐसा आर्टिकल्स लिख सकते हैं जो किसी प्रॉब्लम से रिलेटेड हो जैसे अगर आप वेट लॉस के आर्टिकल्स लिखें तो जो लोग वेट लॉस कर रहे हैं वेट लॉस की समस्या से जूझ रहे हैं वे इस आर्टिकल्स को पढ़कर आपसे जुड़ सकते हैं|

अपने आर्टिकल्स में आप नुस्खों के साथ-साथ कुछ नई चीजें भी बता दे| कहने का मतलब यह है कि उनको सिर्फ डाइट या रेसिपी या सिर्फ एक्सरसाइज ना बता कर उनको थोड़ा mindset के बारे में भी बता सकते हैं ताकि वह उन चीजों पर अमल भी कर पाए और एक अपनी लाइफ स्टाइल सुधार पाए

छोटे-बड़े वीडियो कंटेंट जैसे reels & Youtube playlists

हालांकि जब आप आर्टिकल्स लिखते हैं तब आप SEO से clients जोड़ सकते हैं लेकिन फिर भी बहुत लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं| तो ऐसे लोगों के लिए और साथ ही साथ वह आपकी brand से connected रहने के लिए आप उनके लिए वीडियो कंटेंट – यूट्यूब, फेसबुक, या इंस्टाग्राम पर upload  कर सकते हैं| 

लेकिन अहम बात ये है की आप जो भी करें regularly करे|

 क्लाइंट की case-studies दे और हिम्मत बढ़ाएं 

आपने किन-किन क्लाइंट के साथ काम किया और उसका रिजल्ट क्या हुआ इन सब चीजों की केस स्टडी आप दे सकते हैं यदि आपने बिजनेस नया शुरू किया है तो हो सकता है आपके पास में यह केस स्टडीज ना हो|  उस केस में आप अपने mentor की कस्टडी दे सकते हैं या अपनी कहानी बता सकते हैं | इस तरीके से आप client के साथ में emotional connection बैठा सकते हैं| महत्वपूर्ण यह है कि आप उनके साथ में इमोशनली कनेक्ट हो जाये|

Nike & Apple को देखिये| वे ads के जरिये clients से जुड़ती है| कहानी बताती है| अच्छी brands अच्छी कहानी बोलती है| 

Conclusion

तो हमने अभी देखा कि एक नए बिजनेस के लिए खासकर एक health, fitness, और wellness के लिए एक ब्रांड बनाना कितना जरूरी है| इसी से ही आप thought leader और  मार्केट में भी लीडर बनते हैं| Competition से अलग दिखते हैं| Clients के साथ में connected रहते हैं| एक अपनी community बनाते हैं और साथ ही साथ अपने clients से जुड़ पाते हैं करोड़ों रुपया मार्केटिंग के ऊपर खर्च किए बिना| तो अपना brand कब बढ़ा रहे हैं ?

Leave a Comment