fbpx

4 best branding Strategies अपने health business को बडा बनाने के लिए

🗨 1 comment

4 branding Strategies जिनसे आपके हेल्थ कोचिंग व्यापार को ब्रांडिंग करने में मदद मिल सकती है, और आपके ग्राहकों को आकर्षित करेगी। क्या आप ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं? अधिक ग्राहक प्राप्त करना चाहते हैं? और बड़े व्यापार की कल्पना करते हैं? और आप अपने व्यवसाय को पूरी तरह से पारदर्शी बनाना चाहते हैं? यदि हां,  तो ये ब्रांडिंग की 4 रणनीतियाँ आपकी मदद कर सकती हैं, क्योंकि ये बहुत ही प्रभावी हैं।

Values से business बढ़ावें 

आपकी  विश्वसनीयता आपके ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करती है। यह दर्शाता है कि आप जैसे हैं, वैसे ही आप अपने ग्राहकों को प्रदर्शित करते हैं। अधिकांश हेल्थ और wellness ब्रांड — personal brands होती हैं, तो आपको अपने personality को ब्रांड में जोड़ना चाहिए।

लोग दूसरे लोगों से खरीदते है – बेनामी कंपनियों से नहीं। बड़े businesses में अच्छे salesperson का होना इसीलिए जरुरी होता है।  हम सबको personalities पसंद हैं, लोग पसंद है – क्यूंकि हम उन पर विश्वास कर सकते हैं। 

branding Strategies of tesla

Tesla के शेयर के भाव – Elon Musk की ट्वीट्स से ऊपर निचे हो जाते है। 

और आपकी आवश्यकता ये है कि आप अपने व्यक्तिगत जीवन के कुछ पहलू बताएं, जैसे कि आपका सामर्थ्य क्या है, आपकी कमियां क्या है, आपको क्या पसंद है और क्या नापसंद है। कुछ समय पहले, ब्लैक लाइव मैटर नामक एक मीडिया में मूवमेंट बहुत प्रसिद्ध था, और कई कंपनियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसका कारण यह है कि लोग ब्रांड्स को पसंद करते हैं और उनसे सुनना व जानना चाहते हैं। 

तो आपको अपनी personal brand को बढ़ावा देने के लिए अपने बारे में बताने की आवश्यकता है। अपनी values, beliefs, अपने कौशल, अपनी प्राथमिकताएँ, और अपने मूल्यों के बारे में बात करके अपनी व्यक्तिगत ब्रांड को मजबूत बना सकते हैं।

Vloggers को भी लोग इसीलिए पसंद करते है क्यूंकि वे जो है – वही दिखते है कुछ छुपाते नहीं। इसी कारण से उन्होंने प्रसिद्धि प्राप्त की। आपके vlog के माध्यम से आप अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचा सकते हैं, और इससे आपकी ब्रांड की भी पहचान हो सकती है।

मेरी पसंदीदा चीजें क्या है? मुझे पुरानी कहानियां, गीता, आत्म-सहायता, entrepreneurship, writing, हेल्थ, और वेलनेस पसंद है। अब आप चार से पांच क्षेत्रों के बारे में सोचें, जो आपकी पसंद है। यह आपकी ब्रांड का आधार है।

ग्राहक का अनुभव – one of the best branding Strategies

crossfit girl min

आपके ग्राहक का अनुभव कैसा है, यह एक महत्वपूर्ण विचार है। ब्रांडिंग का यह भी एक अच्छा तरीका है जिसे कई कंपनियाँ अपनाती हैं।

आपके ग्राहकों को एक sensory अनुभव प्रदान करने से उनका experience बढ़ता है। जैसे कि आपको आइसक्रीम के विज्ञापनों में वही दिखाया जाता है — कि कैसे आप आइसक्रीम खाते हैं। टोनी रॉबिंस के ग्राहकों का अनुभव एक जीवन बदलने वाला अनुभव होता है। वे अपनी वेबसाइट द्वारा इस तरह के अनुभव को साझा करते हैं। आपके ग्राहकों का अनुभव भी आपके ब्रांड के लिए महत्वपूर्ण है। 

Cultfit अपने ग्राहकों को एक unique एक्सपीरियंस देती है।  उनकी ass funny होती है।  अभी उनकी ad में  रणबीर सिंह मोटिवेटर इन चीफ का काम करते हैं। इसके उलट Crossfit की ब्रांड serious ब्रांड है। योग और पावर-योगा दोनों में डिफरेंस एक्सपीरियंस का है। 

आपके कोचिंग क्षेत्र से कुछ यूनिक अनुभव या तकनीक हो सकती हैं जो आप उन्हें प्रदान कर सकते हैं। यदि आपके पास विशिष्ट कोचिंग रणनीतियाँ, या आपके कुछ यूनिक प्रोडक्ट्स हैं, तो आप इसका उपयोग करके अपनी ब्रांड को और बढ़िया बना सकते हैं।

ध्यान रहे इसमें कुछ नया बनाने की जरुरत नहीं – ये सब एक मार्केटिंग खेल है – इसके बारे में अपने Silver कोर्स – Copywriting सीक्रेट्स में बात कर चुका हूँ। आपको ये मार्केटिंग खेल खेलना है बस। 

और इस कड़ी में Personalization बहुत important है। जब आप अपने प्रोडक्ट को, अपनी ब्राइंड को, मार्केटिंग को पर्सनलाइज करते हैं, जैसे कि ग्राहकों का नाम लेना, उनको जो चाहिए वैसा कंटेंट देना,  उनकी जो समस्या है उसको एड्रेस करना – तो आपकी ब्रांड और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है। इसके बारे में में अपने Silver और Gold membership मैं और गहराई से बताई है। 

अच्छी बात ये की ये चीज़ इंटरनेट में बहुत आसान हो जाता है क्योंकि जब आप ईमेल भेजते हैं तो आपके पास ऑप्शन होता है कि आप उनका नाम ले और इस वजह से क्लाइंट्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है और वो आपकी ब्रांड को याद रखता है। तो यदि आपकी ब्रांड एक नया एक्सपीरियंस देती है तो आप उस नए एक्सपीरियंस को आधार बनाकर अपने बिजनेस का ब्रांडिंग कर सकते हैं। 

Innovation – दुनिया में कुछ नया करना

आजकल के समय हेल्थ एंड वैलनेस ऐप्स बहुत है लेकिन आप अपने बिजनेस को किस तरीके से बना सकते हैं और बढ़ा सकते हैं? और साथ ही साथ दूसरी ऐप से अलग रह सकते हैं?

हालांकि यह ज्यादातर हेल्थ और बैलेंस कोचेस के लिए बहुत मुश्किल होता है और टेक्निकल फील्ड से आए हुए लोग (करोड़ो की फंडिंग के साथ ) बहुत अच्छी एप्स बनाते है। जैसे कि Myfitnesspal, और गैजेट्स भी है। 

लेकिन अंत में सब चीजों का निचोड़ ये है कि किस तरीके से लोगों की awareness – जागरूकता को बढ़ाया जाए ताकि उनके पास ज्यादा विकल्प हो, वह अपनी लाइफ को बेहतर कर पाएं, अपने decisions को अच्छा कर पाए, ज्यादा पॉजिटिव सोच पाए। तो mentorship और coaching को कुछ भी replace नहीं कर सकता। 

तो कम से कम भी आपके पास में एक वेबसाइट और कुछ कोर्सेज होनी ही चाहिए। बहुत एप्स के पास यह कोर्सेज और कोचिंग नहीं होती है। या उन ब्रांड के पीछे कोई personality नहीं होती है तो यदि आप इसकी भरपाई कर पाए तो आपकी brand और बड़ी बन सकती है। इसलिए पर्सनल ब्रांड्स को coaching के साथ साथ community भी मिल जाये तो वे हेल्थ एंड वैलनेस के field में  एक थॉट लीडर की तरह दिख सकते है। 

प्रोडक्ट को ध्यान में रख कर ब्रांड बनाये 

आपका प्रोडक्ट क्या है और कैसा है आप उसके ऊपर अपने बिजनेस की ब्रांडिंग कर सकते हैं। 

Nutri Choice अपने प्रोडक्ट को एक all-in-one हेल्दी बिस्किट की तरह दिखाता है। तो उनकी ब्रांड एक हेल्थी प्रोडक्ट है जो सारे हेल्थी ingredients को लेकर डेवलप करी गई है। 

MuscleBlaze एक सीरियस ब्रांड है जो मेड इन इंडिया है उसमे भी  प्रोडक्ट को आधार बनाकर ब्रांड बनाया गया है। 

कोचिंग के फील्ड में इसे किस तरीके से यूज कर सकते हैं? क्या आपके पास में कोई यूनीक कोचिंग स्ट्रेटजी है क्या आपके पास में यूनीक रेसिपीज है या कुछ यूनिक प्रोडक्ट्स है या कोई कम्युनिटी है जो दूसरी ब्रांड्स उसे नहीं करती? दूसरी ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स में क्या miss किया है?

हेल्थ और बैलेंस के फील्ड में लोगों को ज्यादातर मोटिवेशन, पर्सनल सपोर्ट, और कम्युनिटी चाहिए होती है तो वह चीज आप किस तरीके से बना सकते हैं। आप इस को आधार बनाकर भी अपने  बिजनेस  की ब्रांडिंग कर सकते हैं। 

जरूरी यह है कि हम अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपनी ब्रांड सही तरीके से क्रिएट करें।  इसके लिए हमारे ब्रांडिंग मैसेजेस में clarity और consistency बहुत जरूरी है साथ ही साथ ग्राहकों का दिल और ट्रस्ट जीतने के लिए बैंड का credible होना बहुत जरूरी है इसके लिए आप यहां पर और पढ़ सकते हैं। पर देखा जाये तो सबसे पहले आपको अपनी Niche समझनी बहुत जरुरी है। 

अगर आपको ब्रांड बड़ा बनाना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको इस workshop में ज्वाइन करना चाहिए। इस workshop में आपको बताऊंगा की खुद की हेल्थ & वैलनेस की कोचिंग ब्रांड कैसे बनाये और उसे कैसे बढ़ाए – Niche कैसे ढूंढे, सोशल मीडिया का क्या करें।  वर्कशॉप छोटी होगी साथ ही और भी कोचेस होंगे तो अपनी सीट बुक अभी कर लें – लिंक यहाँ है 

Leave a Comment